अधिवक्ता कल्याण कोष कमेटी का किया जायेगा पुनर्गठन
अधिवक्ताओं के कल्याण, संगठन की मजबूती एवं शेड निर्माण तथा अधिवक्ता कल्याण कोष, संघ परिसर में निर्मित दुकान एवं कल्याण कोष कमेटी के पुनर्गठन पर विचार किया गया
दाउदनगर. विधिक संघ की संपूर्ण बॉडी की बैठक अध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में संघ परिसर सभागार में हुई. इसमें अधिवक्ताओं के कल्याण, संगठन की मजबूती एवं शेड निर्माण तथा अधिवक्ता कल्याण कोष, संघ परिसर में निर्मित दुकान एवं कल्याण कोष कमेटी के पुनर्गठन पर विचार किया गया. अधिवक्ताओं ने कहा कि संघ की मजबूती के लिए कोष की आवश्यकता है. कहा गया कि सादे हाजिरी लगाने से कोष पर असर पड़ रहा है, कुछ अधिवक्ता सादे कागज पर हाजिरी लगा रहे हैं, जिससे हम सभी कमजोर हो रहे हैं. सभी से अपील की गयी कि किसी भी परिस्थिति में उपस्थिति पत्र पर ही हाजिरी लगाया जाये. कहा गया कि वर्ष 2009 में अधिवक्ता कल्याण कोष का गठन किया गया था, तब से अच्छा खासा विकास हुआ है, लेकिन लोकतांत्रिक रूप से संघ की मजबूती के लिए पुनर्गठन आवश्यक है सर्व सम्मति से अधिवक्ता कल्याण कोष कमेटी के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. संघ परिसर में निर्मित दुकानों के किराये पर भी विचार किया गया. जिन लोगों का किराया वसूल है, उस दुकान का पुनः किराया का निर्धारण किया जाये. महंगाई के दौर में सब कुछ बढ़ चुका है, उसी हिसाब से किराये की दर भी बढ़नी चाहिए. एक-एक कर बारी-बारी से सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा. संचालन महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया तथा. मौके पर अधिवक्ता दया निधि पांडेय, श्रीनिवास कुमार, शशि भूषण सिंह, हरिनाथ सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, नंदकुमार सिंह, विश्वास चौधरी, रामदेव यादव, राजीव कुमार, रामशीष सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, गोपाल प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार आदि ने भी अपनी बातों को रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
