फसल देखने गये युवक के साथ मारपीट, छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में विजय प्रकाश पांडेय ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अंबा. खेत में फसल देख कर लौट रहे सिमरा थाना क्षेत्र के तेतराई गांव निवासी विजय प्रकाश पांडेय एवं उसके चचेरे भाई किशन पांडेय के साथ आधे दर्जन की संख्या में रहे लोगों ने मारपीट की. इस संबंध में विजय प्रकाश पांडेय ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कर्मा बसंतपुर गांव निवासी गौतम सिंह, चंदन सिंह, सत्येंद्र सिंह, सोनू सिंह, सिंटू सिंह एवं सुशील सिंह को नामजद आरोपित बनाया है. बताया कि वे अपने चचेरे भाई के साथ खेती देखकर लौट रहे थे. इस क्रम में नारायण बिगहा मोड़ के समीप उक्त सभी आरोपित रास्ता रोककर मारपीट करने लगे. बताया कि सभी जान मारने की नीयत से लाठी-डंडा एवं रड से पिटाई कर रहे थे. आवेदन में बताया है कि पिटाई से सर फट जाने के कारण वे बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि चचेरे भाई द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. आसपास के लोगों को आता देख सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. इलाज के उपरांत उन्होंने सिमरा थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
