बाइक की टक्कर से घायल युवक ने वाराणसी में तोड़ा दम, आक्रोशित परिजनों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन
घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार सात मई को मृतक नीतीश कुमार एक तिलक समारोह से अपने दो दोस्तों के साथ पैदल घर लौट रहा था
ओबरा. मंगलवार की रात ओबरा थाना क्षेत्र के कुराईपुर गांव के समीप बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान नरेश चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई. घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और गांव वालों ने ओबरा स्थित सब्जी मंडी के समीप एनएच को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. टायर जलाकर आगजनी भी की. यूं कहे कि आक्रोशितों की वजह से मुख्य बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति रही. पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगे. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी. इधर, आगजनी व प्रदर्शन की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, ज़म्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. यूं कहे कि लगभग चार घंटे तक एनएच पर आक्रोशितों का आक्रोश नजर आया. आक्रोशित तत्काल दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग कर रहें थे. इधर, प्रदर्शन की वजह से एनएच पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. दोनों तरफ के परिचालन बाधित हो गये. लग्न का समय होने के कारण एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार सात मई को मृतक नीतीश कुमार एक तिलक समारोह से अपने दो दोस्तों के साथ पैदल घर लौट रहा था. इस दौरान वह अनियंत्रित बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया. स्थानीय अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया. जानकारी मिली कि वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, वैसे ही परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. हालांकि पदाधिकारियों के समझाने व आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है. कार्रवाई करते हुए एक बाइक को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, जानकारी मिली कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व सड़क पर आवागमन को अवरूध करने को लेकर भी एक अलग से प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
