रफीगंज के काजीचक अमरपुरा में छोटकी नहर में डूबने से युवक की मौत

घटना के 10 घंटे बाद नहर में उतराता दिखा शव

By SUJIT KUMAR | August 12, 2025 4:00 PM

रफीगंज. रफीगंज प्रखंड अंतर्गत चौबड़ा पंचायत के काजीचक अमरपुरा में एक युवक की मौत नहर में डूबने से हो गयी. मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब पुलिस ने शव बरामद किया है. मृतक की पहचान काजीचक अमरपुरा गांव निवासी मो असलम अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र मो अहमद रजा उर्फ गुड्डू के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अहमद रजा सोमवार की देर शाम शौच करने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा. घर वाले काफी देर तक उसका इंतजार करते रहे, लेकिन जब किसी तरह की गतिविधि नहीं हुई तो उसे खोजने बाहर निकल गये. पूरी रात उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हुई. इधर, मंगलवार की सुबह नहर की ओर निकले तो कुछ ग्रामीणों की नजरनहर में उतराते शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने शोरगुल मचाकर लोगों को जानकारी दी. देखते-देखते लोगों की भीड़ लग गयी. शव को बाहर निकालने पर उसकी पहचान अहमद रजा के रूप में हुई. शव देखते ही परिजन चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना रफीगंज पुलिस को दी. थानाध्यक्ष शंभू कुमार व एसआइ पप्पू पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों से जरूरी पूछताछ की. अंतत: कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ भारतेंदु ने बताया कि कागजी प्रक्रिया उपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता दी जायेगी. इधर, जानकारी मिली कि अहमद रजा की मौत के बाद उसके अन्य तीन भाई हैं, एक बहन सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पंचायत समिति प्रतिनिधि जुबैर अंसारी ने बताया की मृतक बेहद गरीब परिवार से था. पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है