ओबरा में करेंट से महिला झुलसी, अस्पताल में चल रहा इलाज
ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर तकया गांव में 22 वर्षीय महिला करेंट की चपेट में आकर झुलस गयी
औरंगाबाद ग्रामीण. ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर तकया गांव में 22 वर्षीय महिला करेंट की चपेट में आकर झुलस गयी. महिला की पहचान उक्त गांव निवासी अरुंजय कुमार की पत्नी प्रभा कुमारी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि प्रभा गर्भवती है और हाल ही में उसका प्रसव भी होना है. बुधवार को वह अपने घर में ही पंखा चालू करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रही थी. बोर्ड में पहले से ही करेंट दौड़ रहा था, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी. जैसे ही प्रभा ने बोर्ड में प्लग लगाया, वैसे ही उसे जोरो का झटका लगा. इसके बाद वह गिरकर घायल हो गयी. चीखने-चिल्लाने की आवाज पर घर के अन्य परिजन पहुंचे और उसे उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का इलाज किया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमृत कुमार ने बताया कि करेंट की चपेट में आने से महिला झुलसी है. फिलहाल उसका इलाज किया गया है. वही उसे गर्भवती होने के कारण महिला चिकित्सक के पास रेफर कर दिया गया है, जिससे यह पता चले की करेंट से झटकें के बाद गिरने से कोई नुकसान नही हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
