नवीनगर के लहंग करमा में दीवार से दबकर महिला की मौत
नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के लहंग करमा गांव में दीवार से दबकर 50 वर्षीय महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है
औरंगाबाद/नवीनगर.
नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के लहंग करमा गांव में दीवार से दबकर 50 वर्षीय महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सुमित्रा कुंवर के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है. बारिश में मिट्टी का दीवार सलसला गया है. शुक्रवार को सुमित्रा कुंवर अपने घर के पास ही एक गली से गुजर रही थी. इसी दौरान अचानक मिट्टी का दीवार भर-भराकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह दीवार के नीचे दब गयी. दीवार गिरने व चीखने-चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग व परिजन पहुंचे और किसी तरह दीवार के नीचे दबे महिला को बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा था. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर घर चले गये. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
