नागपंचमी का मेला घूमने जा रहे किशोर की दुर्घटना में मौत

शिवगंज बाजार में ऑटो का इंतजार करते समय तेर रफ्तार बाइक सवार ने रौंदा, चार दोस्तों के साथ घर से निकला था मदनपुर के वार में लगने वाले नागपंचमी का मेला घूमने

By SUJIT KUMAR | July 29, 2025 7:02 PM

शिवगंज बाजार में ऑटो का इंतजार करते समय तेर रफ्तार बाइक सवार ने रौंदा चार दोस्तों के साथ घर से निकला था मदनपुर के वार में लगने वाले नागपंचमी का मेला घूमने औरंगाबाद ग्रामीण. शिवगंज-रफीगंज मुख्य पथ में मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार के समीप सड़क पर खड़े होकर ऑटो का इंतजार करते समय 15 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने रौंद दिया. इस घटना में उक्त किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. किशोर की पहचान औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 30 बिराटपुर चौधरी मुहल्ला निवासी शत्रुघ्न चौधरी के पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. पता चला कि अंशु मदनपुर प्रखंड के वार गांव में नागपंचमी पर लगने वाले मेले में घूमने जा रहा था. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि अंशु अपने मुहल्ले के ही चार दोस्तों के साथ मदनपुर के वार गांव स्थित बक्स बाबा मेला घूमने के लिए निकला था. औरंगाबाद शहर से ऑटो पकड़कर वह शिवगंज उतरा. इसके बाद शिवगंज बाजार में खड़े होकर वार मेला जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था. अन्य दोस्त भी उसके साथ ही सड़क पर खड़े थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने अंशु को धक्का मार दिया. बाइक की टक्कर से अंशु घटनास्थल पर ही गिर पड़ा और क्षण भर में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला. इसके बाद उसके साथ रहे अन्य दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, वहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जब अंशु के दोस्तों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव देख चीत्कार उठें. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी. परिजनों ने बताया कि अंशु तीन भाइयों में छोटा था. वह आठवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता पेंटिंग का काम करते है. घटना के बाद से मां संजू देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय पार्षद छोटू चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में उनके ही वार्ड के अंशु कुमार नामक किशोर की मौत हुई है. घटना बेहद दुखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है