तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक की गयी जान, दो घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के जेके मोटल के समीप हुई घटना, औरंगाबाद शहर से इलाज करा कर घर लौट रहा था कुमार गौरव

By SUJIT KUMAR | August 11, 2025 6:06 PM

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के जेके मोटल के समीप हुई घटना औरंगाबाद शहर से इलाज करा कर घर लौट रहा था कुमार गौरव औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के जेके मोटल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार 37 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरवार गांव निवासी रामदिश सिंह के पुत्र कुमार गौरव के रूप में हुई है. वहीं, भरवार गांव के ही पप्पू कुमार और नीतीश उर्फ कारू घायल हो गया. घटना सोमवार की शाम की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कुमार गौरव की तबीयत खराब चल रही थी. औरंगाबाद शहर के ही एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. सोमवार को वह गांव के ही पप्पू व नीतीश के साथ बाइक से औरंगाबाद शहर के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने गया था. इलाज के उपरांत तीनों घर लौट रहे थे. जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जेके मोटल के समीप पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गयी. स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और घटनास्थल पर ही कुमार गौरव की मौत हो गयी. वहीं, पप्पू व नीतीश घायल हो गये. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने टक्कर मारकर भाग रहे स्कॉर्पियो को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग असफल रहे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल कुमार गौरव, पप्पू व नीतीश को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही कुमार गौरव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल पप्पू और नीतीश का इलाज किया गया. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. मृतक के भाई ओम कुमार ने बताया कि वह इलाज कराने औरंगाबाद गया था और दुर्घटना में उसकी जान चली गयी. वैसे उसकी शादी नहीं हुई थी. इधर, अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. वहीं,दो युवक घायल हुए हैं. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है