Aurangabad News : आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी

ओबरा थाना क्षेत्र के लबदना गांव का मामला

By PANCHDEV KUMAR | April 11, 2025 10:07 PM

औरंगाबाद/ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के लबदना गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में एक ही परिवार से आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी में गांव के उपेंद्र पासवान के पुत्र विकास कुमार, दुखहरण पासवान के पुत्र लालजीत पासवान, जितेंद्र पासवान की पत्नी मंजू देवी, पुत्री रानी कुमारी सहित अन्य शामिल है. शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी विकास कुमार ने बताया कि वह अपने घर में खाना खाकर सोया हुआ था. घर के बाहर आसपास के बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी ने आवाज देकर घर से बुलाया और अचानक मारपीट करने लगा. आखिर घटना के पीछे का कारण क्या था और पड़ोसियों ने मारपीट क्यो की, यह भी जानकारी नहीं है. परिजनों ने बताया कि बच्चों के खेलकूद को लेकर विवाद हुआ. पड़ोसियों द्वारा दरवाजे के बाहर बच्चों को खेलने नहीं दिया जाता था. इसी बात को लेकर दो पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये. घटना के बाद परिजनों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वैसे जख्मी विकास कुमार ने अपने गांव के ही आधा दर्शन से अधिक लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इधर, जानकारी मिली कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं, लेकिन उनलोगों से संपर्क न होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका. वैसे जख्मी ने इलाज के उपरांत ओबरा थाना में आवेदन देकर शिकायत करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है