भेड़ चुराने वाला शातिर गिरफ्तार, भेड़ पालकों को बंधक बनाकर 300 भेड़ों की हुई थी लूट

आरोपित गयाजी जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र का रहने वाला

By SUJIT KUMAR | August 11, 2025 6:57 PM

आरोपित गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला मदनपुर. सलैया थाना क्षेत्र के बूंदी बिगहा स्थित द्वारपाल पहाड़ी के समीप से भेड़ पालकों को बंधक बनाकर करीब 300 भेड़ लूटने के मामले में एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मदनपुर स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि आठ अगस्त की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि द्वारपाल पहाड़ी के समीप से अज्ञात अपराधी भेड़ पालकों को बंधक बना कर करीब 300 की संख्या में भेड़ को पिकअप में लाद कर ले भागे. घटना की सूचना प्राप्त होते ही कांड दर्ज कर एक टीम गठित की गयी. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना से टीम के साथ प्रस्थान किया गया. गुप्त सूचना, तकनीकी मदद व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापामारी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान गयाजी जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के धमौल गांव निवासी फुलकेश्वर चौहान के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल को भी बरामद किया गया है. इसके अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी एवं उक्त कांड में उपयोग किये गये वाहन तथा भेड़ की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रेस वार्ता में सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है