किराना व्यवसायी के खाते से चार लाख 25 हजार गायब, साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज
बंधन एप खोलने की बात कही. एप खोलकर मोबाइल पवन को दे दिया. पवन को जाने के बाद कुछ क्षण बाद उसके मोबाइल पर लगातार पैसे निकासी के मैसेज आने लगे
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले में साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे है. साइबर थाना से लेकर विभिन्न थानों में पैसा गंवाने के बाद गुहार लगाने वाले पीड़ितों की लंबी कतार है. बहुत से लोगों का पैसा वापस भी हो गया, लेकिन अधिकतर लोग आज भी पुलिस की ओर उम्मीद भरी नजरों से टकटकी लगाये बैठे है. साइबर क्राइम का एक ताजा मामला व्यवसायी से संबंधित है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महावीर बिगहा निवासी सुरेश यादव के पुत्र व सिन्हा कॉलेज मोड़ पर किराना दुकान चलाने वाले राजेश कुमार के खाते से चार लाख 25 हजार रुपये की निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में राजेश के बयान पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में बंधन बैंक के कर्मचारी बताये जाने वाले पवन कुमार को आरोपित बनाया गया है. राजेश ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसका औरंगाबाद शहर स्थित बंधन बैंक में खाता है. बैंक के कर्मचारी पवन कुमार उसके किराना दुकान पर पहुंचा और एफडी कराने की सलाह दी. बातचीत के दौरान उसका मोबाइल ले लिया और बंधन एप खोलने की बात कही. एप खोलकर मोबाइल पवन को दे दिया. पवन को जाने के बाद कुछ क्षण बाद उसके मोबाइल पर लगातार पैसे निकासी के मैसेज आने लगे. चंद मिनट में उसके खाते से चार लाख 25 हजार गायब हो गये. प्राथमिकी में स्पष्ट कहा है कि उक्त कर्मचारी द्वारा ही फर्जीवाड़ा कर उसके खाते से अवैध निकासी की गयी है. इधर, साइबर थाना में कांड संख्या 45/25 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
