20 अप्रैल को 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
प्रतिनिधि,
ओबरा.
प्रखंड मुख्यालय स्थित सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के कार्यालय में सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भव्य रूप देने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बढ़ती सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान कोर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 20 अप्रैल रविवार को प्रखंड मुख्यालय के बेल रोड स्थित वृंदावन वाटिका मैरेज हॉल में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 11 जोड़े वर-वधू एक -दूजे का हाथ थामेंगे. वहीं, लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर कमेटी के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, पर राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को अनदेखा किया जा रहा है. आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसी मंत्री या बड़े अधिकारी की गाड़ी मार्ग से गुजरती है, तो उनका रास्ता साफ करा दिया जाता है. लेकिन, आम आदमी को काफी परेशानी होती है. कहा कि कमेटी चुप नहीं बैठने वाली है. अब समय आ गया है कि हमसब मिलकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएं. कमेटी के सदस्यों ने बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति अंबा टीम, भरथौली टीम, जम्होर टीम, ओबरा टीम, दाउदनगर टीम, मेंहदिया टीम, अरवल टीम, महबलीपुर टीम एवं नौबतपुर टीम के संयुक्त नेतृत्व में सड़क पर पुरजोर तरीके से आंदोलन किया जायेगा. बैठक में प्रमुख रूप से समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, नवलेश मिश्रा, चंदन सिंह, सहजानंद कुमार डिक्कू, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह व आनंद विश्वकर्मा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
