लंगुराही के इलाके से एके 47 का 139 पीस कारतूस बरामद

अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के लंगुराही पहाड़ के इलाके से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है

By SUJIT KUMAR | August 7, 2025 6:07 PM

औरंगाबाद कार्यालय. अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के लंगुराही पहाड़ के इलाके से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एके 47 का 139 पीस जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि छह अगस्त को केंद्रीय रिजर्ब पुलिस एवं औरंगाबाद पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से एंटी नक्सल अभियान चलाया. लंगुराही पहाड़ के इलाके में कुछ प्वाइंट को चिन्हित कर सर्च किया गया. इस क्रम में एचएचएमडी द्वारा तेज बिप की आवाज आने पर आसपास के सुरंगों की जांच की गयी. इस क्रम में 139 पीस जिंदा कारतूस बरामद किये गये. इस मामले में सात अगस्त को मदनपुर थाना में कांड संख्या 328/25 दर्ज की गयी. इधर, कारतूस मिलने के बाद एक बार फिर नक्सलियों के नक्सल गतिविधियां सक्रिय होने के संकेत मिले है. आखिर एके 47 का कारतूस सुरंग में क्यों छिपाया गया था. जाहिर है अभी भी नक्सली एक्टिव मोड में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है