अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि तय

नवीनगर : नगर पंचायत के आठ वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तीन जुलाई को 11 बजे बैठक की तिथि व समय निर्धारित की है. इसकी जानकारी इन वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दी है.... उप मुख्य पार्षद आरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 6:23 AM

नवीनगर : नगर पंचायत के आठ वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तीन जुलाई को 11 बजे बैठक की तिथि व समय निर्धारित की है. इसकी जानकारी इन वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दी है.

उप मुख्य पार्षद आरती देवी, वार्ड पार्षद रमन कुमार, योगेंद्र सिंह, चंदा देवी, गुलाम मोहम्मद, सविता देवी, प्रेमलता कुमारी व वार्ड तीन के पार्षद की तरफ से इओ को लिखे गये आवेदन में कहा गया है कि उन लोगों द्वारा मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए नगर पंचायत की विशेष बैठक की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया गया था. 10 जून को ही अधियाचना की छाया प्रति मुख्य पार्षद के स्थानीय एवं पटना के स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दिया गया. इओ द्वारा भी अधियाचना को मुख्य पार्षद को भेजा गया.
बिहार नगरपालिका अविश्वास प्रस्ताव नियमावली 2010 के नियम 2(1) के अनुसार अधियाचना प्राप्त करने के सात दिनों के अंदर मुख्य पार्षद द्वारा विशेष बैठक की तिथि निर्धारित कर देने का प्रावधान है और सात दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी मुख्य पार्षद द्वारा अभी तक विशेष बैठक के लिए तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.
इस लिये वे लोग अविश्वास प्रस्ताव नियमावली में वर्णित प्रावधानों के अनुसार प्रदत की गयी शक्ति का प्रयोग करते हुए मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण कर रहे हैं.