औरंगाबाद : खेत में सब्जी तोड़ रहे किसान पर जंगली जानवर ने किया हमला, बाघ के हमले की चर्चा

औरंगाबाद : जिले के फेसर थाना क्षेत्र शिवपुर डिहरी गांव में बाघ की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. खेत में सब्जी तोड़ रहे किसान बिंदु मेहता के ऊपर शनिवार को एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. जंगली जानवर के हमले में वे घायल हो गये. किसान का इलाज सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 1:47 PM

औरंगाबाद : जिले के फेसर थाना क्षेत्र शिवपुर डिहरी गांव में बाघ की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. खेत में सब्जी तोड़ रहे किसान बिंदु मेहता के ऊपर शनिवार को एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. जंगली जानवर के हमले में वे घायल हो गये. किसान का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर, बाघ के गांव में दस्तक देने से स्थानीय लोगों और किसानों में दहशत है.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर बाघ की खोजबीन कर रहे हैं. पद चिह्नों के आधार पर अधिकारियों का कहना है कि ये पद चिह्न बाघ के नही बल्कि लकड़बग्घे का है. जब तक जंगली जानवर दिख नहीं जाता, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. यदि बाघ की तस्वीर मिल सके, तभी यह पहचान हो पायेगी कि बाघ कौन-सा है और कहां से आया है. फिलहाल वन अधिकारी ग्रामीणों से सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. फिलहाल बाघ ने किसी मवेशी को शिकार नहीं बनाया है. लेकिन, गांव के पास बाघ के घूमने के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. हैं।