Aurangabad News : पेयजल आपूर्ति योजना का गंभीरता से रखें ख्याल, समय पर पूरा हो काम

Aurangabad News: डीएम ने पेयजल आपूर्ति योजना के कार्य स्थल का किया निरीक्षण, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

By AMIT KUMAR SINGH_PT | December 15, 2025 10:35 PM

औरंगाबाद नगर. सोमवार को जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बारुण प्रखंड अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत टर्नकी आधार पर औरंगाबाद शहर के लिए सोन नदी में उपलब्ध सतही जल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संचालित महत्वाकांक्षी योजना के कार्यस्थल का स्थल निरीक्षण किया. इस योजना का उद्देश्य शहरवासियों को दीर्घकालिक, सुरक्षित एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है.निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना से संबंधित समस्त तकनीकी एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की . कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारियों द्वारा नक्शा एवं तकनीकी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तावित इन्टेक वेल, पंप हाउस, जल शोधन संयंत्र, ट्रांसमिशन पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक एवं वितरण प्रणाली सहित अन्य संरचनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसे डीएम द्वारा बारीकी से अवलोकित किया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि परियोजना के सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा मानकों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह परियोजना औरंगाबाद शहर के सतत विकास एवं जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग, कार्य प्रगति की समय-समय पर समीक्षा तथा स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया. इस योजना के पूर्ण होने से औरंगाबाद शहर के नागरिकों को स्वच्छ एवं निर्बाध पेयजल उपलब्ध होगा, जिससे भू-जल पर निर्भरता कम होगी और जल-जीवन-हरियाली अभियान के उद्देश्यों की प्रभावी पूर्ति सुनिश्चित होगी. निरीक्षण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता रितेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है