औरंगाबाद : अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलवा कर महिला के सिर में मार दी गोली, मौके पर मौत

औरंगाबाद : जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 25 वर्षीया महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान गांव के अजय पाठक की पत्नी संगीता देवी के रूप में की गयी है.... बताया जाता है कि महिला पूरे परिवार के साथ घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 12:22 PM

औरंगाबाद : जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 25 वर्षीया महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान गांव के अजय पाठक की पत्नी संगीता देवी के रूप में की गयी है.

बताया जाता है कि महिला पूरे परिवार के साथ घर में सोई हुई थी, तभी कुछ अपराधी आ धमके और घर का दरवाजा खोलने को कहा. महिला ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, वैसे ही अपराधियों ने महिला के सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही महिला गिर पड़ी और मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना की सूचना मिलने पर कुटुंबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है. इधर, मंगलवार की सुबह एसडीपीओ अनूप कुमार भी घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.