BPSC ने 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए बढ़ाई आवेदन की तारीख, अतुल प्रसाद ने 68वीं मेंस को लेकर भी दिया बड़ा अपडेट

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इसके साथ ही 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई है.

By Anand Shekhar | December 14, 2023 8:20 PM

BPSC News : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं और 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बीपीएससी ने दोनों परीक्षाओं को लेकर नई सूचना जारी की है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि 68वीं मुख्य परीक्षा की सभी स्कैन की गई अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है.

68 वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जारी

अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमने अपने पोर्टल पर 68वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की सभी स्कैन की गई अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका अपलोड कर दी है. अभ्यर्थी यह उत्तर पुस्तिका आयोग की वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in एवं https:// www. bpsc.nic.in पर जा कर कर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. जिसके बाद अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं. मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी यह उत्तर पुस्तिका 15 दिसंबर 2023 शुक्रवार से 22 दिसंबर 2023 तक डाउनलोड कर सकते हैं.

69वीं मुख्य परीक्षा के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि

वहीं एकीकृत 69वीं सीसीई मुख्य लिखित परीक्षा को लेकर अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी अब विलंब शुल्क के साथ 16 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है. प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की गई थी और परिणाम 11 नवंबर को घोषित किए गए थे. इसमें कुल 5299 उम्मीदवार सफल हुए थे जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी का इंटरव्यू होगा और फिर फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.

बीपीएससी 69वीं के तहत कुल रिक्तियां

बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुल 475 रिक्तियां जारी की हैं. इनमें सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सिविल सेवा (अनुमंडल अधिकारी) और सामान्य प्रशासन विभाग के समकक्ष अधिकारी, सहायक योजना अधिकारी और अन्य के पद शामिल हैं. इस परीक्षा के लिए करीब चार लाख लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें से इस परीक्षा में 2 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का ओएमआर भी किया जा रहा अपलोड

इसके साथ ही आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण को लेकर बताया कि पोर्टल पर शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की स्कैन की गई ओएमआर को अपलोड करना शुरू कर दिया गया है. सभी विषयों के लिए इसे पूरा करने में 10-15 दिन लग सकते हैं. इस बार स्कैन किए गए ओएमआर में स्कैन रीडिंग (उम्मीदवारों के उत्तर/प्रतिक्रियाएं) भी शामिल होंगी.


Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइन करने आई महिला, खुलासा होते ही हुई फरार
Also Read: बिहार के शिक्षकों को 31 जनवरी तक करना होगा ये जरूरी काम, तभी मिलेगा वेतन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश