Bihar: बसपा के इकलौते विधायक को हो रही तोड़ने की कोशिश, आकाश आनंद के दावे से खलबली  

Bihar: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने बुधवार को दावा किया कि बिहार चुनाव में जीते उनके इकलौते विधायक को पार्टी से तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

By Prashant Tiwari | November 26, 2025 8:51 PM

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में जीतने वाले बहुजन समाज पार्टी के एक मात्र विधायक को तोड़ने की कोशिश हो रही है. ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने किया है. आनंद के इस दावे के बाद एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि क्या इस बार भी बसपा का विधायक सत्ता पक्ष के साथ दिखेगा. क्योंकि 2020 के विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले के ही चैनपुर से जीतने वाले जमा खान ने जनता दल यूनाइटेड का दामना थाम लिया था.

बसपा नेताओं की बैठक में उठा मुद्दा 

बुधवार को राजधानी पटना के महाराजा कॉम्प्लेक्स में बसपा की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक थी. इस दौरान वहां मौजूद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि सत्ता पक्ष उनके अकेले विधायक को तोड़ने की कोशिश कर रहा है तथा उन्हें कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. ऐसे में पार्टी दलबदल के किसी भी प्रयास का डटकर मुकाबला करेगी.  

लगातार संपर्क साध रहा सत्ता पक्ष: अनिल कुमार

बैठक में मौजूद बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने दावा किया कि “सत्ता पक्ष लगातार संपर्क साध रहा है और सतीश यादव को अपने पक्ष में करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन बसपा विधायक किसी भी दबाव या लालच में नहीं आने वाले.”

बिहार में बसपा विधायकों के दलबदल का रहा है इतिहास 

यह आरोप इसलिए भी अहम माने जा रहे हैं क्योंकि बिहार में बसपा विधायकों के दलबदल का इतिहास रहा है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले की चैनपुर सीट पर बसपा के मोहम्मद जमा खान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2021 में उन्होंने बसपा का साथ छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें कैबिनेट में शामिल कर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बना दिया था.

दोबारा चुनाव जीतने में सफल रहे हैं जमा खान 

जमा खान इस बार भी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर चैनपुर से चुनाव जीत चुके हैं और एक बार फिर नीतीश सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कौन हैं सतीश यादव 

बता दें कि यह वही सतीश यादव हैं, जिन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले के भभुआ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अशोक सिंह को महज 30 वोटों से हराकर बसपा का खाता खोला है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: दोबारा चालू होगी बिहार की सबसे पुरानी चीनी मिल, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला