‘बिहार में भी एनकाउंटर होगा!’ अतीक के बेटे असद के ढेर होने पर गिरिराज सिंह व सम्राट चौधरी खुश, बोले नीतीश…

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर दोस्त गुलाम के एनकाउंटर पर बिहार में सियासत गरमायी हुई है. मंत्री गिरिराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी प्रशंसा की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. जानिए क्या बोले नेता..

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2023 7:44 AM

Atiq son encounter: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक शूटर साथी गुलाम को झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर (Asad ahmad encounter) पर अब यूपी ही नहीं बल्कि बिहार की सियासत भी गरमायी हुई है. बिहार में भाजपा लॉ एंड ऑर्डर को मुद्दा बनाकर महागठबंधन सरकार को सूबे में घेरते रही है. वहीं अब अतीक के बेटे का एनकाउंटर हुआ तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं ने इसपर बयान दिए हैं वहीं सीएम नीतीश कुमार भी इस मुठभेड़ पर बोले हैं..

सम्राट चौधरी बोले..

सरदार पटेल सामाजिक एकता परिषद के तत्वावधान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्राट चौधरी संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में तुष्टिकरण चल रहा है. क्या यहां एनकाउंटर नहीं होना चाहिए. अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए. किसी भले लोग का एनकाउंटर नहीं होना चाहिए पर भरोसा दिलाते हैं कि अगर सूबे में भाजपा की सरकार आई तो कोई अपराधी बाहर नहीं जा सकेगा.

Also Read: वीडियो में देखिए कैसे बिहार में बैंक लूट के दौरान गार्ड को मारी गोली, जमीन पर गिरे सुरक्षाकर्मी, तोड़ा दम..
मंत्री गिरिराज सिंह बोले..

वहीं भाजपा के फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर बोले. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं ये बिहार के मुख्यमंत्री को भी यूपी के सीएम से सीखना चाहिए. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस एनकाउंटर के बारे में पता चला है.


असद और गुलाम का एनकाउंटर

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को झांसी में ट्रक किया गया. इस दौरान दोनों को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. दोनों बाइक पर सवार थे और हथियारों से लैश थे. यूपी एसटीएफ के 12 जवानों की टीम ने ये एनकाउंटर किया.

Next Article

Exit mobile version