अपशब्द कहने पर आपत्ति जतायी तो कर दी गोली मारकर हत्या, अदालत ने सुनाई मृत्युदंड की सजा

अररिया : बिहार के अररिया जिले की एक अदालत ने अपशब्द कहने पर आपत्ति जताने वाले एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में तीन व्यक्तियों को शनिवार को मृत्युदंड और सात अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) रमन कुमार ने सभी दस आरोपियों का हत्या का दोषी पाया तथा मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2019 12:23 PM

अररिया : बिहार के अररिया जिले की एक अदालत ने अपशब्द कहने पर आपत्ति जताने वाले एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में तीन व्यक्तियों को शनिवार को मृत्युदंड और सात अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) रमन कुमार ने सभी दस आरोपियों का हत्या का दोषी पाया तथा मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद तबरेज और मोहम्मद दिलशाद को मृत्युदंड की सजा सुनाई. सात अन्य दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है.

अतिरिक्त लोक अभियोजक प्रभा कुमारी ने कहा कि इन 10 लोगों ने अपशब्द पर आपत्ति जताने पर आठ दिसंबर 2013 को 35 वर्षीय मोहम्मद वाहिद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सभी दोषी और मृतक जिले के नरपटगंज थानांतर्गत बेरिया गांव से संबंध रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version