508 बूथों पर 116 माइक्रो ऑब्जर्वर 195 गश्ती दल किये गये हैं तैनात

अरवल : लोकसभा चुनाव के लिए 508 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा से लेकर कर्मी की तैनाती तक का कार्य अंतिम रूप दिया गया. जिले में 116 माइक्रो ऑब्जर्वर और 195 गश्ती दल की तैनाती की गयी है, ताकि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके. अरवल विधानसभा क्षेत्र 214 में 251 मतदान केंद्र बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2019 7:46 AM

अरवल : लोकसभा चुनाव के लिए 508 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा से लेकर कर्मी की तैनाती तक का कार्य अंतिम रूप दिया गया. जिले में 116 माइक्रो ऑब्जर्वर और 195 गश्ती दल की तैनाती की गयी है, ताकि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके. अरवल विधानसभा क्षेत्र 214 में 251 मतदान केंद्र बनाये गये हैं,

जिसके लिए 51 माइक्रो ऑब्जर्वर 94 गश्ती दल दंडाधिकारी 251 पीठासीन पदाधिकारी 251 प्रथम गश्ती दंडाधिकारी 251 प्रथम मतदान पदाधिकारी 251 द्वितीय मतदान पदाधिकारी 251 और तृतीय मतदान पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.
इसी तरह कुर्था विधानसभा 215 में 257 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 65 माइक्रो ऑब्जर्वर, 101 गश्ती दंडाधिकारी, 257 पीठासीन पदाधिकारी, 257 प्रथम मतदान पदाधिकारी , 257 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 257 तृतीय मतदान पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है,
जिन्हें प्रशिक्षण देकर उनके दायित्व औऱ कार्य के बारे में अवगत करा दिया गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसके लिए भी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. केंद्र से मांगे गए अर्धसैनिक बल के आधार पर 17 कंपनी पारा मिलिट्री फ़ोर्स जिले को उपलब्ध कराया गया है.
सभी को मतदान केंद्र पर तैनाती किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा जो मतदान केंद्र संवेदनशील और नक्सल प्रभावित बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. वहां विशेष रूप से अर्धसैनिक बल की तैनाती को प्राथमिकता दिया गया है. खुद पुलिस कप्तान उमाशंकर ने भी स्वीकारा है कि मतदान केंद्र के स्वरूप को देखकर बल की तैनाती किया गया है.
सुरक्षा में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा गया है.
सभी मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्था को दुरुस्त कर दी गयी है. जहां छाया की व्यवस्था नहीं है वहां रैंप आदि का निर्माण कार्य आखिरी रूप से किया जा रहा है. मतदान केंद्र पर तैयारी का जायजा डीएम रवि शंकर चौधरी और पुलिस कप्तान उमाशंकर प्रसाद कई दौर में जाकर लिया है. साथ ही जहां भी कुछ कमी है वहां अंतिम दिशा-निर्देश दिया है.
प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल के लिए चापाकल और रोशनी के लिए बिजली कनेक्शन लगा दिया गया है. माइक्रो ऑब्जर्वर , गश्ती दल डंडाधिकारी सभी को नियुक्ति पत्र दिया गया है. क्षेत्र में तैनाती के अलावा नियंत्रण कक्ष संचालित किया गया है, जहां शिफ्ट में पदाधिकारियों की तैनाती किया गया है. जिन के सहयोग के लिए कर्मी भी तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version