सड़क दुर्घटना के बाद पथराव पुलिस ने की हवाई फायरिंग

ट्रक ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मारी, दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क कलेर (अरवल) : मेहंदिया थाने के हरदिया मोड़ के समीप ट्रक और बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार राजेश रवानी बुरी तरह घायल हो गया, वहीं दो और लोग इस घटना में घायल हैं. सभी घायलों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 15, 2018 6:03 AM

ट्रक ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मारी, दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क

कलेर (अरवल) : मेहंदिया थाने के हरदिया मोड़ के समीप ट्रक और बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार राजेश रवानी बुरी तरह घायल हो गया, वहीं दो और लोग इस घटना में घायल हैं. सभी घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. दोनों घायल क्रमश: बिगहा के रहनेवाले हैं. घटना से गुस्साये लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को जाम कर दिया़ जाम हटाने के लिए थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया,
लेकिन लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद लोग और उग्र हो गये और पुलिस पर हमला बोल दिया, जिससे दारोगा राकेश कुमार का सिर फट गया. उसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की, लेकिन उग्र लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. लोगों ने आस-पास खड़ी गाड़ियों की शीशे फोड़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस मौके से भाग गयी.
खबर लिखे जाने तक तनाव बना हुआ था.
आक्रोशित ग्रामीणों ने कई गाड़ियों में की तोड़फोड़
अरवल मेहनदिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना के बाद मेहनदिया थाने की पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें विशेष इलाज करने को लेकर पीएमसीएच भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदिया गांव निवासी सुधीर कुमार राजेश कुमार और राम अयोध्या सिंह बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे तभी हरदिया गांव के समीप ट्रक ने टक्कर मार दी गंभीर रूप से घायल सुधीर कुमार और राजेश कुमार को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं राम अयोध्या सिंह को सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया हाईवे 139 पर कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े. वहीं, जाम हटा रहे पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी भी की गयी, जिसमें मेहनदिया थाने में पदस्थापित दारोगा राकेश कुमार और एक सैफ जवान को गंभीर चोटें आयीं हैं. दारोगा राकेश कुमार को इलाज के लिए कलेर अस्पताल में भेजा गया है. सूचना के बाद डीएसपी शैलेंद्र कुमार सहित कई थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए हरदिया गांव के समीप पहुंचे. वहीं पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को खदेड़कर जाम हटाने का प्रयास किया. जिले में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग काफी मर्माहत हैं.

Next Article

Exit mobile version