जमीन के विवाद में मारपीट, सगे भाई समेत चार जख्मी

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव में मंगलवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 27, 2025 6:00 PM

आरा.

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव में मंगलवार को जमीन के विवाद में सगे भाई समेत चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव निवासी स्व. दशरथ यादव के 35 वर्षीय पुत्र अमरजीत यादव, स्व.मंजी यादव 30 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव, 28 वर्षीय अजय यादव एवं स्व. काशीनाथ यादव के 52 वर्षीय पुत्र धनजी यादव शामिल हैं. इधर, धनजी यादव ने बताया कि गांव के ही रामबाबू यादव से उनके भतीजे अमरजीत एवं अजय यादव का जमीन विवाद चल रहा है. मंगलवार की सुबह वह बधार में गये, तभी उसी विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया. जिसको लेकर दोनों लोगों के बीच पहले हल्ला-गुल्ला हुआ, इसके बाद उक्त लोगों द्वारा मारपीट की गयी. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी धनजी यादव ने गांव के ही रामबाबू यादव, उसके बेटे राकेश यादव, इंदल यादव एवं विनोद यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है