सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, दंपती समेत चार जख्मी

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव के समीप शुक्रवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 23, 2025 6:32 PM

आरा.

आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दंपती समेत चार घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर बड़का गांव निवासी ऑटो चालक सूरज कुमार, उसकी पत्नी एवं दो बच्चे शामिल हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह सूरज कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ खुद ऑटो चला कर छोटी सासाराम अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. उसी दौरान छोटी सासाराम गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से चकमा खाकर उसका ऑटो पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि उसकी पत्नी व दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गये. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है