आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की दोपहर हुए सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से एक को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. पहली घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप की है, जहां शुक्रवार की दोपहर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रही महिला से टकरा गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बाइक सवार युवक को पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायलों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव निवासी नारायण यादव का 17 वर्षीय पुत्र रामबाबू एवं पिपरा गांव निवासी रंजीत कुमार की 25 वर्षीया पत्नी सुजीता कुमारी शामिल हैं. बताया जाता है कि रामबाबू अपने गांव से गड़हनी की ओर जा रहा था. जबकि सुजीता कुमारी पैदल कसाप से अपने गांव जा रही थी. उसी दौरान ट्रक ने बाइक सवार रामबाबू को टक्कर मार दी, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रही सुजीता कुमारी से टकरा गयी. जख्मी रामबाबू को पटना रेफर कर दिया गया. जबकि दूसरी घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव की है, जहां शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी सतन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है. इधर, जख्मी युवक के पिता सतन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह बाइक द्वारा गड़हनी बाजार स्थित सरस्वती पूजा का मेला देखने के लिए जा रहा था. उसी दौरान यह घटना घट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
