तेज रफ्तार बाइक कार से भिड़ी, बाइक सवार रेफर
पटना-बक्सर फोरलेन के सकड्डी मोड़ के समीप हुई घटना
कोईलवर.
पटना-बक्सर फोरलेन के सकड्डी मोड़ के समीप उल्टी दिशा में तेजगति से आ रही एक बाइक सामने से आ रही कार से सीधी जा भिड़ी. इस घटना में बाइक सवार उछलकर कार से जा टकराया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और राहगीरों द्वारा एनएचएआइ के एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया गया और उसे सदर अस्पताल भिजवाया गया. जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के महकमपुर निवासी अनिल साह के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची कोईलवर पुलिस ने कार को चालक सहित कब्जे में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी बाइक सवार युवक की सकड्डी बाजार के सोनघट्टा मोड़ के पास दुकान है. वह बाबा मेडिकल की ओर से सकड्डी मोड़ की ओर उल्टी दिशा में आ रहा था और सकड्डी मोड़ के पास के कट से वापस दूसरी लेन में जाने के प्रयास में था ताकि वह अपनी दुकान पर जा सके. जैसे ही वह सकड्डी मोड़ के डिवाइडर के पास पहुंचा तभी सकड्डी मोड़ के समीप पटना की ओर से आरा की ओर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर टूरिस्ट कार से सामने से जा भिड़ा. बाइक की गति इतनी तेज थी कि ठोकर के बाद बाइक सवार उछलकर कार के शीशे में जा टकराया. घटना में बाइक और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इधर घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. आननफानन में कोईलवर थाना और एनएचएआइ को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही एनएचएआइ की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसे थाने ले आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
