अगलगी में लाखों रुपये की धान की फसल हुई राख
पीरो के छवरही जंगल महाल पंचायत के मोहन टोला गांव में हुई घटना
पीरो.
प्रखंड अंतर्गत छवरही जंगल महाल पंचायत के मोहन टोला गांव स्थित एक खलिहान में आग लगने से वहां रखी लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की धान की फसल जलकर राख हो गयी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोहन टोला निवासी विनय चौधरी ने अपने पांच बीघा जमीन पर लगी धान की फसल कटाई करने के बाद खलिहान में रखी थी. इस बीच सोमवार की देर रात फसल में आग लग गयी. आग से उठती लपट देख लोग वहां पहुंचे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते पूरी फसल जल गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वैसे यह चर्चा है कि किसी ने जानबूझकर फसल में आग लगा दी है. अगलगी की इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. जदयू नेता सह मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुशवाहा ने अंचलाधिकारी पीरो से संपर्क कर पीडित परिवार को आपदा मद से उचित समुचित आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
