दुकान में छिपाकर रखी गयी अंग्रेजी शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार

बिहिया नगर स्थित मेला रोड में एक किराना दुकान में पुलिस ने की छापेमारी

By DEVENDRA DUBEY | December 16, 2025 6:54 PM

बिहिया.

स्थानीय पुलिस ने बिहिया नगर स्थित मेला रोड में एक किराना दुकान में सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दुकान में छिपाकर रखी गयी अंग्रेजी शराब समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये धंधेबाज का नाम नारायण साह है, जो कि मेला रोड बिहिया निवासी बिहारी साह का पुत्र है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में 180 एमएल की मात्रा वाले 18 टेट्रा पैक और 375 एलएल की मात्रा वाले 8 पीएम ब्रांड के तीन बोतल शराब को जब्त किया गया है. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है