फर्जी दारोगा बनकर युवक से रुपये ऐंठ रहे यूपी निवासी दो गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो हुआ खुलासानगर थाना पुलिस की टीम ने दोनों को खड़ेदकर पकड़ा नगर थाना के धरहरा से रविवार की शाम पकड़े गये दोनों
आरा.
नगर थाना पुलिस की टीम ने रविवार की शाम धरहरा मुहल्ला के समीप फर्जी दारोगा और उसके साथी को दबोचा. गिरफ्तार दोनों नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी एक युवक पर पुलिसिया धौंस दिखाकर एक हजार रुपये छीन लिये थे. गिरफ्तार दोनों यूपी के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इस संबंध में भुक्तभोगी नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला निवासी विजय यादव के पुत्र चंदन यादव द्वारा नगर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में उसने कहा है कि 14 दिसंबर को करीब साढ़े पांच बजे शाम वह नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मुसहर टोली अमीरी गली के पास अपने दोस्त से मिलने के लिये गया था, तभी दो व्यक्ति अपने आप को नगर थाना पुलिस दारोगा बताकर मुझे पकड़ लिये. बोले की इधर कहां घूम रहे हो, शराब पीने के लिए आये हो, तो मैं बोला की अपने दोस्त से मिलने के लिये आया हूं, तो वह बोला की तुम को ऐसे नहीं छोड़ेगे, हम दोनों आरा नगर थाने से हैं, पैसा नहीं दोगे तो शराब के केस में फंसा देंगे. एक व्यक्ति मेरे पास आकर बोला की ये मेरे दारोगा जी हैं, जल्दी से तुम्हारे पास जो रुपये हैं देकर यहां से भाग जाओ एवं मेरे पॉकेट में एक हजार रुपये रखा था, उससे निकाल लिये. मुझे पकड़े देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी, तभी आरा नगर थाना का क्रास मोबाइल टीम आ गयी और पूछी की क्या हो रहा है. पुलिस को देखकर मुझे छोड़कर दोनों भागने लगे. भाग रहे दोनों व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये दोनों व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश जिले के जौनपुर जिले अंतर्गत महाराजगंज थाना क्षेत्र के बदलापुर जौनपुर गांव निवासी राजेश सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह एवं मेरठ जिले के इनचोली थाना अंतर्गत मवाना गांव निवासी स्व. गफ्फार का पुत्र शाह नजर उर्फ सोनू हैं. इसमें अभिषेक सिंह अपने आप को पुलिस दारोगा बता रहा था. जबकि शाह नजर उर्फ सोनू अपने आप को दारोगा का सहकर्मी बता रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
