करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

तरारी थाना क्षेत्र के सरफोरा गांव में घर के बाथरूम में स्नान करने के दौरान हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 15, 2025 6:11 PM

आरा.

तरारी थाना क्षेत्र के सरफोरा गांव में सोमवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका तरारी थाना क्षेत्र के सरफोरा गांव वार्ड नंबर-7 निवासी पिंटू राय की 30 वर्षीया पत्नी सरिता देवी है. इधर, मृतका के पति पिंटू राय ने बताया कि सोमवार की सुबह खेत में गये थे. बच्चे पुराने वाले मकान में थे. इस बीच वह स्नान करने गयी थी, तभी बिजली का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर पड़ा. करेंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. काफी देर बाद बच्चों ने देखा कि वह बाथरूम के बाहर मृत अवस्था में पड़ी है. सूचना पाकर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका के पति पिंटू राय सरकारी शिक्षक हैं. वर्तमान में पीरो प्रखंड के उदनडीह गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. मृतका को दो पुत्र सत्यम एवं शिवम हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है