दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो लोग जख्मी

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 14, 2025 5:58 PM

आरा.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ के समीप दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो युवक जख्मी हो गये. घायलों में एक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि दूसरे का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया.

जानकारी के अनुसार घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी गुप्तेश्वर चौधरी का 32 वर्षीय पुत्र दीनानाथ चौधरी एवं दूसरा एक अन्य बाइक सवार शामिल है. इधर, दीनानाथ चौधरी ने बताया कि वह बाइक द्वारा आरा किसी काम से जा रहे थे. उसी दौरान नयका टोला मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे दोनों जख्मी गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है