ट्रक पर तहखाना बनाकर लायी जा रही विदेशी शराब जब्त

दो तस्कर धराये,12 लाख की शराब बरामद

By DEVENDRA DUBEY | December 14, 2025 5:33 PM

कोईलवर

. जिले में शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में ट्रक में छिपाकर उत्तरप्रदेश से बिहार लायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को उत्पाद विभाग ने पकड़ा है. पकड़ी गयी शराब को ट्रक में तहखाना बनाकर छिपाया गया था. कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध भोजपुर रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में विदेशी शराब की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से भोजपुर होते हुए वैशाली की ओर ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रकाशचंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और बक्सर-पटना हाइवे पर जाल बिछा दिया गया. इस दौरान वाहन जांच के क्रम में बक्सर–पटना फोरलेन पर कायमनगर ओवरब्रिज के पास गीधा थाना क्षेत्र में एक छह चक्का टाटा डीसीएम ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया. जांच के दौरान ट्रक के चालक केबिन से सटे डाले में बने गुप्त तहखाने से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी. मौके से ट्रक चालक यश विशाल पिता- शिबू राय एवं एक अन्य व्यक्ति देव कुमार पिता- रघुवंश राय, दोनों निवासी बाकरपुर उत्तरी गंगाजल, वार्ड संख्या-14, थाना राजापाकर, जिला वैशाली को धर दबोचा गया. इधर पकड़े गये और जब्त शराब में ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की 180 एमएल की कुल 5280 बोतलें शामिल हैं, जिसकी कुल मात्रा 950.400 लीटर आंकी गयी है. जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपये बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से वैशाली ले जायी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है