खाद विक्रेता की धारदार हथियार से मारकर हत्या
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ बिहिया-तियर पथ को किया जामतियर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव में शुक्रवार की रात हुई घटना
बिहिया.
तियर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव स्थित महादलित बस्ती के पास अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर 42 वर्षीय एक खाद विक्रेता की हत्या कर दी. मृतक की पहचान जादोपुर गांव निवासी परमात्मा सिंह उर्फ अरविंद सिंह के रूप में की गयी है, जो कि सिद्धनाथ सिंह के पुत्र थे. घटना शुक्रवार की रात घटित होना बताया जाता है. गांव में शव मिलने की सूचना पाकर सनसनी फैल गयी और मौके पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पाकर तियर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. बाद में एसएफएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य खंगालने में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल, देसी शराब का पाउच और खाने-पीने का सामान बरामद की. घटना का कारण पीने-खाने के दौरान उपजा विवाद बताया जा रहा है. हत्या की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहिया-तियर पथ को जादोपुर गांव के समीप स्थित आइआइटी मोड़ पर आगजनी कर शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. स्थिति को बिगड़ता देखकर बिहिया समेत अन्य कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बाद में जगदीशपुर डीएसपी राजेश कुमार शर्मा, बिहिया बीडीओ व सीओ भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शव उठाने व जाम हटवाने की कोशिश की गयी, परंतु सफलता नहीं मिल पायी. ग्रामीणों का कहना था कि जादोपुर गांव स्थित महादलित बस्ती में धड़ल्ले से देसी शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है, परंतु पुलिस प्रशासन इस ओर से बेखबर होकर आंखें मूंदे हुए है. स्थानीय लोग गांव में शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, हत्या में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासन द्वारा एसपी से सड़क जाम कर रहे लोगों की दूरभाष पर बात करायी गयी, जिसमें एसपी ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और शराब बिक्री पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित करने का आश्वासन दिया. एसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया, तब जाकर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा. इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रही, जिसमें कई स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों की गाड़ियां फंसी रहीं. जाम समाप्त होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई आत्मा सिंह उर्फ कल्लू ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है.पार्टी में जाने की बात कह घर से निकला था परमात्मा सिंह उर्फ अरविंद सिंहघटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई आत्मा सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उनके भाई दुकान बंद कर घर आये थे और फिर रात 9:30 बजे के लगभग किसी पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे, परंतु सुबह तक नहीं लौटे. सुबह में ग्रामीणों द्वारा महादलित बस्ती के समीप परमात्मा सिंह का खून से लथपथ शव पड़े होने की बात बतायी गयी, तो जाकर देखने पर पता चला कि उनकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस घटनास्थल से बरामद मृतक के मोबाइल के आधार पर जांच में जुटी हुई है. मृतक के एक पुत्र 18 वर्षीय सुमंत कुमार और 15 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी है. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
