कुहासे के कारण एक दूसरे से चार वाहन टकराये, चालक सहित छह घायल
धनगाई थाना क्षेत्र के महादेवा चौक शिवपुर मोड़ के समीप एनएच पर हुई घटना
जगदीशपुर.
धनगाई थाना क्षेत्र के महादेवा चौक शिवपुर मोड़ के समीप नेशनल हाइवे ओवरब्रिज पर शनिवार की सुबह कुहासे के कारण अनाज लदा ट्रक थोड़ा रुक-रूक कर चल रहा था. इसी दौरान पीछे से एक खाली ट्रक आकर अनाज लदे ट्रक में धक्का मार दिया. देखते-ही-देखते कुछ देर के अंतराल में कुहासे के कारण खाली ट्रक के पीछे क्रेन व और उसके पीछे एक स्वीफ्ट डिजायर कार ने धक्का मार दिया. कुल चार वाहन एक ही सड़क पर एक ही दिशा से आने के दौरान एक-दूसरे से टकरा गये. इस घटना में खाली ट्रक के चालक व क्रेन गाड़ी में सवार पांच लोग सहित कुल छह लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए पुलिस और राहगीरों के मदद से जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक को गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे आरा रेफर कर दिया गया. घटित घटना को लेकर कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी माहौल बना रहा. सड़क हादसे में घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
