अज्ञात वाहन ने बाइक से सवार एमआर को मारी टक्कर, मौत

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज ओवरब्रिज पर सोमवार की दोपहर की घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 8, 2025 6:19 PM

आरा.

आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज ओवरब्रिज पर सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी रही. सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम अस्पताल में करवायी. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पूर्व मुहल्ला वार्ड नंबर-17 निवासी नलिनी रंजन मिश्रा के 58 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन मिश्रा हैं, जो वह एमआर का काम करते थे. इधर, मृतक के रिश्ते में लग रहे दादा अंजनीकांत मिश्रा ने बताया कि वह रोज की तरह सोमवार की सुबह एमआर का काम करने के लिए आये थे. सोमवार की दोपहर जब वह काम कर आरा से वापस बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान दुल्हीनगंज ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी रंजू मिश्रा व दो पुत्री रिसिजा मिश्रा, रक्षिता मिश्रा एवं एक पुत्र आदित्य मिश्रा है.घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी रंजू मिश्रा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है