जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, 10 लोग जख्मी
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के फडौरा गांव में रविवार की सुबह हुई घटना
आरा.
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के फड़ोरा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से बाप-बेटा समेत 10 लोग जख्मी हो गये, जिसमें एक पक्ष के सात लोगों को इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जबकि दूसरे पक्ष के तीनों लोगों का इलाज पीरो पीएचसी में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के फडौरा गांव निवासी अशोक सिंह, इसका पुत्र गुडडू कुमार, नागेंद्र कुमार, वीर बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, गोलू सिंह एवं एक अन्य शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष के उसी गांव के निवासी तीन अन्य लोग शामिल हैं. इधर, एक पक्ष के अशोक सिंह ने बताया कि उनके पट्टीदार मुन्ना सिंह से 15 डिसमिल जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. रविवार की सुबह जब वह मुन्ना सिंह के पास गए और कहा कि जमीन का कागज दो और मैं दोबारा जमीन का मापी कराऊंगा, तभी उसके द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा, जिसको लेकर विवाद ने तुल पकड़ लिया. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की.जिसमें दोनों पक्षों से दस लोग जख्मी हो गये. वहीं अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है और मामले की जांच की जा रही है. आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
