आहर में डूबकर युवक की मौत

चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव में रविवार सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 7, 2025 6:30 PM

कोईलवर.

चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे एक शौच करने गये एक युवक की आहर में डूबकर मौत हो गयी. मृतक उसी गांव के रहनेवाले 30 वर्षीय धनंजय कुमार के थे, जो वालमीकि सिंह के पुत्र थे और खेती-बाड़ी का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते थे.

घटना को लेकर मृतक के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि धनंजय कुमार सुबह शौच के लिए गांव से बाहर बधार की ओर गये थे. इसी दौरान वे आहर के पास हाथ-पैर धोने के लिए पानी के नजदीक पहुंचे. इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये. हालांकि उन्होंने बचने की काफी कोशिश की, लेकिन गहरायी अधिक होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके. आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे भागे भागे वहां पहुंचे और उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन असफल रहे.इस बीच परिवार को सूचना दी गई, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी किसमुनि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पिता वाल्मीकि सिंह भी बेटे की असमय मौत से बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. परिजनों के मुताबिक, धनंजय कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और घर की आर्थिक जिम्मेदारी में अहम भूमिका निभाते थे.उनकी असमय मौत से पूरा परिवार सदमें में है. परिवार में पत्नी के अलावे उनकी दो मासूम बेटियां सृष्टि कुमारी (5 वर्ष) और मिस्टी कुमारी (3 वर्ष), जिनकी दुनिया अब पिता के बिना सुनी हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है