अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, रेफर

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप बुधवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 21, 2025 6:25 PM

आरा.

आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव निवासी सेराजुद्दीन अंसारी का 32 वर्षीय पुत्र सरफराज अहमद है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह सहार से बाइक द्वारा किसी काम से आरा आ रहा था. उसी दौरान बेलाउर बंगला के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है