उर्वरक निगरानी समिति बैठक में महंगा
खाद मिलने पर विशेष चर्चा
गड़हनी.
प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में प्रखंड क्षेत्र में महंगा मिल रहे यूरिया व डीएपी खाद पर चर्चा से बैठक की शुरुआत हुई. निगरानी समिति के सदस्यों व किसानों ने कहा कि डीएपी खाद दुकानदारों के द्वारा 1350 की जगह 15 से 16 सौ रुपये में दिया जा रहा है. वहीं, यूरिया खाद 266 के जगह 350 से 450 तक मिल रहा है. इस पर लगाम लगे. प्रत्येक वर्ष सिर्फ बैठक में चर्चा होती है, लेकिन अमल नहीं की जाती है. ली गयी प्रोसिडिंग को जिला में नहीं भेजा जाता है. यदि की गयी प्रोसिडिंग को जिला में भेजा जायेगा, तब जाकर उस पर कार्रवाई होती है. बैठक प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह व प्रखंड कृषि पदाधिकारी हर्ष भारद्वाज के नेतृत्व में की गयी. समिति के सदस्यों ने कहा कि गेहूं की बुआई जोरो पर चल रहा है, लेकिन किसानों को सही दर पर यूरिया व डीएपी खाद नहीं मिल रहा है, जिसके चलते किसानों का दोहन हो रहा है. इस पर लगाम लगाने की कोशिश की जाये. उर्वरक दुकानदारों का कहना था कि जिला से थोक विक्रेता के द्वारा ही हमलोगों को महंगा मिल रहा है, तो सरकारी मूल्य पर कैसे बेचेंगे. सभी दुकानदारों का कहना था कि जिला से सही मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाये, तो हमलोग किसानों को सही मूल्य पर खाद देंगे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नहीं है. प्रखंड को यूरिया 315 एमटी जरूरत थी और 479 एमटी दुकानदारों को दिया गया है, वहीं डीएपी प्रखंड को 144 एमटी जरूरत है और 158 एमटी प्रखंड को मिल चुका है. मैं नहीं जानता कि जिला से किस मूल्य पर आप लोग लाये हैं, लेकिन किसानों को सरकारी मूल्य पर ही खाद देना होगा. खाद के साथ -साथ कैशमेमो भी देना अनिवार्य होगा. सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर खाद का मूल्य और स्टॉक का निवारण लिखा होना चाहिए. साथ ही साथ रजिस्टर भी मेंटेन होना चाहिए. यदि किसान खाद को लेकर शिकायत किया मै करवाई जरूर करूंगा. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसानों को खाद की इस समय जरूरत है, जिस मूल्य पर मिलेगा उसको लेना मजबूरी है. ये कालाबाजारी जिला से ही हो रही है वहां से लगाम लगाने की जरूरत है. किसान तो सभी जगह से मारे जाते है. सरकार बोल रही है कि खाद की कोई किल्लत नहीं है और बिस्कोमान में करीब एक महीने से डीएपी खाद नहीं है. बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, आर ओ राघव सिंह, बीसीओ संतोष साह, कृषि समन्वयक सतेंद्र सिंह, राजीव सिंह, इमरान अहमद उर्फ सोनू,तेजनारायण सिंह, भिखारी राम, निर्मल कुमार, राकेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, राम सेवक सिंह सहित कई उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
