पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम

पानी टंकी समीप सोमवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 26, 2025 6:32 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र श्रीटोला पानी टंकी के समीप पोखरा में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक नारायणपुर थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव निवासी धरीचंद्र यादव के 55 वर्षीय पुत्र कृष्ण रंजन यादव है. इधर, मृतक की पत्नी चंद्रमुखी देवी ने बताया कि रविवार की सुबह वह नशा करने के लिए उससे पैसे की मांग कर रहे थे. जब उसने देने से मना किया, तो उससे झगड़ा कर गांव से आरा हनुमान मंदिर आये थे. इसी बीच श्रीटोला पानी टंकी स्थित पोखरा में डूबने से मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ी, तो इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी चंद्रमुखी देवी एवं एक पुत्री आरुषि है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी चंद्रमुखी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है