वॉलीबॉल टूर्नामेंट में नरही की टीम विजयी

"एक भारत श्रेष्ठ भारत " अभियान के अंतर्गत वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया

By DEVENDRA DUBEY | May 29, 2025 7:11 PM

कोईलवर.

कोईलवर स्थित 114वीं आरएएफ बटालियन मुख्यालय के खेल मैदान में “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” अभियान के अंतर्गत वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” अभियान की भावना को प्रोत्साहित करने एवं नागरिकों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से 114 रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा इस वॉलीबॉल मैच का आयोजन सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया. इस आयोजन में कोईलवर तथा आसपास के क्षेत्र के टीमों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही सामाजिक समरसता, एकता और भाईचारे का भी परिचय दिया. इधर आयोजित टूर्नामेंट में आरएएफ की टीम के साथ नागरिकों की ओर से कोईलवर नरही समेत अन्य टीमों ने हिस्सा लिया. टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में सभी टीमों और खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का परिचय दिया. इधर सभी टीमों के बीच हुए मुकाबले में नरही की टीम ने सभी टीमों को हराकर विजय पायी. विजयी टीम को आरएएफ की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है