Bhojpuri News : बिहार पुलिस की तैयारी कर रही छात्रा का शव पंखे की कुंडी से लटका मिला

हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार गांव में शनिवार की सुबह पंख की कुंडी से लटका एक छात्रा का शव बरामद हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 8, 2025 10:22 PM

आरा. हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार गांव में शनिवार की सुबह पंख की कुंडी से लटका एक छात्रा का शव बरामद हुआ. छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. उसने खुदकुशी क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार मृतका रोहतास जिले के बघेला थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी राजू सिंह की 16 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है. वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी. हसन बाजार गांव वार्ड नंबर-10 में किराये का मकान लेकर बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी. इधर, मृत छात्रा के मौसा जगदीश सिंह ने बताया कि वह करीब तीन वर्षों से उनके यहां रह रही थी. कुछ माह पहले उन्होंने हसन बाजार वार्ड नंबर-10 में बिहार पुलिस तैयारी करने व पढ़ाई करने को लेकर किराये का रूम दिलाया था जिसमें वह अपनी सहेली के साथ रहती थी. शनिवार की सुबह वह सहेलियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गयी थी. वापस लौटने के बाद वह अपने कमरे में गयी और दरवाजा बंद कर अपने गले में दुपट्टा बांध पंखे से लटक गयी. जब उसकी सहेलियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे की कुंडी से लटकी हुई मिली. इसकी सूचना उसके मौसा एवं स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पाकर उसके परिजन एवं स्थानीय थाना वहां पहुंची. दरवाजा तोड़ उसके शव को पंखे से नीचे उतर गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, हसन बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. मृत छात्रा के मोबाइल को जब्त किया गया है. उसके मोबाइल से ही उसकी मौत का खुलासा हो पायेगा. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत छात्रा अपने एक भाई व एक बहन में बड़ी थी. वह अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी. उसके परिवार में मां मीना देवी एवं एक भाई अभिनव कुमार है. घटना के बाद मृत छात्रा के घर में हाहाकार मच गया है. मृतका की मां मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है