अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, चार फरार

तीन कट्टा बरामद, एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक बाइक जब्त

By DEVENDRA DUBEY | December 8, 2025 6:05 PM

आरा.

सिकरहटा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से अवैध हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं, चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने तीन कट्टा, एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा एक बाइक को जब्त किया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि सिकरहटा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र के मोपती बाजार स्थित प्राइवेट क्लिनिक के पास हथियार के साथ तीन युवक देखे गये हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस को देख तीनों भगाने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने एक कट्टा और एक बाइक बरामद की. गिरफ्तार बदमाशों में इमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनापुर गांव निवासी श्रीभगवान सिंह का पुत्र राधेश्याम कुमार, उसी गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र नीतीश कुमार एवं सरोज सिंह का पुत्र मंतोष कुमार शामिल हैं. तीनों दोस्त बताये जा रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ सिकरहटा थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के नोनाडीह गांव स्थित महावीर धर्मकांटा के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो देसी कट्टा बरामद किया एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है. जबकि कार पर सवार चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. एसपी ने बताया कि सिकरहटा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नोनाडीह गांव स्थित महावीर धर्मकांटा के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार में चार लोग सवार हैं, जिनके पास अवैध हथियार है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस को देख चारों बदमाश कार से उतरकर भाग निकले. इस दौरान पुलिस ने कार से दो कट्टा बरामद किया एवं उक्त स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया. हथियार बरामदगी को लेकर पुलिस के लिखित आवेदन के आधार पर सिकरहटा थाना में अलग-अलग आर्म्स एक्ट के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है