हत्या के मामले में फरार आरोपित झारखंड से गिरफ्तार
कोईलवर थाना पुलिस ने झारखंड के रामगढ़ हजारीबाग जिले के कुज्जू थाना क्षेत्र के पकड़ा
आरा
. कोईलवर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में करीब एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी झारखंड के रामगढ़ हजारीबाग जिले के कुज्जू थाना क्षेत्र इलाके से की.गिरफ्तार आरोपित झारखंड के रामगढ़ हजारीबाग जिले के कुज्जू थाना क्षेत्र के पड़रिया बड़का चुम्मा गांव वार्ड नंबर-11 निवासी जय देवनाथ गोस्वामी का पुत्र अभय कुमार उर्फ छोटू है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. बता दें कि इसी वर्ष 15 जनवरी को पटना जिला के आइआइटी अम्हारा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी धनंजय सिंह उर्फ लालकिला सिंह के पुत्र रवि रंजन कुमार अपने साथियों के साथ अपना बर्थडे पार्टी मनाने के लिए कोईलवर आया था, जहां पर उसकी हत्या कर शव को कोईलवर पुल में फेंक दिया गया था. इसके बाद मृतक के भाई भागर्वनंदन कुमार उर्फ अमित कुमार द्वारा उसके साथ पार्टी मनाने आये उसके साथी अभय कुमार उर्फ हरिहर उर्फ छोटू सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी समय से उक्त आरोपित फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
