युवक को गोली मारने में पत्नी के प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, छापेमारी तेज

जख्मी के बयान पर धोबहां थाने के दरियापुर गांव निवासी युवक को किया गया नामजददोस्त के घर श्राद्ध में भाग लेने मुफस्सिल थाने के भकुरा गांव में युवक को मारी गयी थी गोली

By DEVENDRA DUBEY | December 14, 2025 6:54 PM

आरा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में बलिगांव गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह को गोली मारने में केस दर्ज करा दिया गया है. सुजीत कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के आवेदन पर दर्ज मुकदमे में धोबहां थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी हरि ओम सिंह नामक युवक को नामजद किया गया है. हरिओम सिंह जख्मी सुजीत कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के ननिहाल का रहने वाला और उसकी पत्नी का प्रेमी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. प्राथमिकी में सुजीत कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह की ओर से कहा गया है कि हरिओम सिंह का उसकी पत्नी के साथ पिछले करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसी कारण हरि ओम सिंह द्वारा उसे गोली मारी गयी है. प्राथमिकी में सुजीत कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह की ओर से कहा गया है कि शनिवार को भकुरा गांव निवासी उसके दोस्त राहुल सिंह के दादा का श्राद्ध कर्म था. उसमें भाग लेने के लिए वह गांव के ही दोस्त अभिषेक कुमार उर्फ गुलशन के साथ बाइक से भकुरा गांव गया था. लौटने के दौरान श्राद्ध कर्म स्थल से करीब सौ मीटर की दूर हरि ओम सिंह मिल गया. उसने देखते ही उसे गोली मार दी और भाग गया. उसके बाद दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है