60 मीटर दौड़ में अंजली कुमारी ने किया हासिल का पहला पुरस्कार

खेल में बेहतर करनेवाले बच्चे किये गये सम्मानित

By DEVENDRA DUBEY | May 27, 2025 6:37 PM

जगदीशपुर.

उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनियांव संकुल के तहत मध्य विद्यालय बभनियांव में प्रतिभागी बच्चों को खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाने के उपरांत मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी ने किया एवं संचालन शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप ने किया. खेल-कूद के तहत कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फूटबॉल, हाई जंप में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह प्रतियोगिता अंडर- 14 एवं अंडर- 16 के बच्चों के बीच कराया गया था. विजेता प्रतिभागी की सूची में अंडर-14 कबड्डी, बालक में विक्की कुमार वगैरह पूरी टीम, मध्य विद्यालय बभनियांव. बालिका में प्रियांशु कुमारी पूरी टीम, मध्य विद्यालय बभनियांव, 60 मीटर दौड़ में अंजली कुमारी प्रथम. 600 मीटर में खुशी कुमारी प्रथम, लौंग जंप मे समीता कुमारी प्रथम, क्रिकेट बॉल फेंकमे निशु कुमारी प्रथम. अंडर-16 बालक कबड्डी मे पवन कुमार वगैरह पुरी टीम प्रथम, 100 मीटर दौड़ — बीरु कुमार प्रथम 800 मीटर दौड़ — निखिल प्रथम, लौंग जंप — प्रिंस कुमार प्रथम, क्रिकेट बॉल फेंक — अंकित कुमार प्रथम अन्डर – 16 बालिका कबड्डी मे निराशा कुमारी एवं पुरी टीम, 100 मीटर दौड़ — खुशी कुमारी प्रथम, लौंग जंप — बेबी कुमारी प्रथम, क्रिकेट बॉल फेंक — चंदा कुमारी प्रथम सभी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.प्रभारी प्रधानाध्यापक बन्दना कुमारी एवं शिक्षक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहा कि खेलकूद से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का उपयुक्त अवसर मिल रहा है। सरकार खेलकूद मंत्रालय बनाकर सफल बच्चों को नौकरी भी देने का काम कर रही है. सभी प्रतिभागी बच्चों को शिक्षकों द्वारा सांत्वना दिया गया. खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखता. हारने वाले के पास और मेहनत करने का विकल्प खुला रहता है. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी, कंचन माला कुमारी, कृति कुमारी, कुमारी अंकिता, आलिया आफरीन, सुरेश कुमार, निखिल कान्त, मौसम कुमार,प्रेमजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह मंटु, संजीव कुमार,शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप, शिक्षा सेवक प्रमोद कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है