ट्रक ने समोसा दुकानदार को रौंदा, मौके पर मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम की सड़क पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा.
आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की सुबह ट्रक ने समोसा दुकानदार को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. उधर, हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पवना बाजार पर शव को सड़क के बीच रख सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा करीब तीन घंटे तक रोड को जाम रखा गया. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. जाम की सूचना पाकर पवना थानाध्यक्ष थाना पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी स्व. श्रीराम साह के 60 वर्षीय पुत्र अजय साह है, जो बाजार पर समोसा बेचते थे. इधर मृतक के जीजा सुनील कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह भी पवना बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने गये थे. पूजा करने के बाद वापस लौट क्रम में जब वह सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहनों में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी कलावती देवी, दो पुत्री डिंपल कुमारी, रिंकी कुमारी व दो पुत्र दीपक कुमार एवं सूरज कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी कलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
