बच्चा नहीं जनने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को मार डाला
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित पति को किया गिरफ्तारअजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव में सोमवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव में बच्चा नहीं जनने पर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ठिकाने लगा दिया गया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतका अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव निवासी श्रीओम गुप्ता की 26 वर्षीया पत्नी नीतू कुमारी है. इधर, मृतका के चचेरे भाई रवि शंकर ने बताया कि वे लोग चौरी थाना क्षेत्र के बाबूबांध गांव निवासी हैं. वर्तमान में वे यूपी के नोएडा में रहते हैं. उसकी चचेरी बहन नीतू कुमारी की मां नीलम देवी एवं पिता अर्जुन साह की कुछ वर्ष पूर्व ही मौत हो गयी थी, जिसके बाद उसके भाई व चाचा ने मिलकर अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव निवासी स्व.चंद्र गुप्ता के पुत्र श्रीओम गुप्ता से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में 30 नवंबर व2020 में शादी की थी. शादी के समय उनके द्वारा पांच लाख रुपये नगद, एक बाइक एवं उपहार के रूप में दिया गया था. इसके अलावे नोएडा में ही 50 गज जमीन भी खरीद कर ससुराल के लोगों को दिया गया था. शादी के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी उसकी चचेरी बहन नीतू कुमारी को जब कोई संतान नहीं हुआ, तब ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसे लेकर दो महीना से काफी विवाद चल रहा है. उसके पति द्वारा कहा गया कि मुझसे अब भाग-दौड़ नहीं हो पा रहा है. मैं गांव पर ही रहकर काम करूंगा. उसकी चचेरी बहन नीतू कुमारी एवं उसका पति ओम गुप्ता पांच दिन उसके मायके नोएडा में रहकर शनिवार को ट्रेन पकड़ वापस अजीमाबाद गांव आये थे. इसी बीच उसने उसकी बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शव को शहर के गांगी स्थित मुक्तिधाम पर जला दिया. सूचना मिलने पर वे लोग उसके ससुराल पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. वहीं दूसरी तरफ मृतका के चचेरे भाई रविशंकर ने उसके पति पर बच्चा नहीं होने के कारण प्रताड़ित करने एवं उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शव को जलाने का आरोप लगाया है. वही अजीमाबाद थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना मृतका के भाई राहुल कुमार द्वारा उन्हें मिली थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसके आरोपित पति ओम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी और डर के कारण उनके द्वारा शव को जला दिया गया. अभी मृतका के परिवार वालों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बताया जाता है कि मृतका अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर थी. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
