लापता किशोर की तलाश में परिजन परेशान, पुलिस से की मदद की गुहार

10 मई की शाम चार बजे से लापता है किशोर

By DEVENDRA DUBEY | May 21, 2025 7:02 PM

कोईलवर. कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड-11 के रहनेवाले बबन महतो ने अपने 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की गुमशुदगी की शिकायत कोईलवर थाने में दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में परिजनों ने बताया कि रोहित 10 मई की शाम चार बजे से लापता है. आवेदन में उन्होंने रोहित की पहचान पांच फुट लंबाई, रंग गोरा, गाजरी कलर का टी-शर्ट एवं कला हाफ पैंट पहने हुए बताया गया है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क किया, लेकिन रोहित का कोई सुराग नहीं मिल सका है. मां माना देवी ने पुलिस से रोहित को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगायी है. इसके लिए उन्होंने कोईलवर थाने गुमशुदगी का आवेदन दिया है और पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है